बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। अपनी लेखनी से लोगों को प्रभावित करने वाले‌ बेहद मिलनसार दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रहे लाला बाबू के निधन पर स्थानीय बाजार में शोकसभा की गयी। कहा कि उनकी लेखनी में गजब की ताकत थी। वे बेहद शालीन, मिलनसार तथा अपने लेखनी से लोगों को प्रभावित करने वाले वयोवृद्ध पत्रकार थे। प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद रविवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। शोकसभा में पवन कुमार, प्रभात कुमार, पवन लाल यादव, धर्मेंद्र कुमार, शुभम कुमार, सोनू यादव, ललन प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...