गाजीपुर, फरवरी 23 -- मुहम्मदाबाद। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे यूसुफपुर बाजार निवासी गौतम गिहार की ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से गिरकर मौत हो गई। उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजनों सहित यूसुफपुर बाजार में गम का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार गौतम गिहार महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहा था। वह यूसुफपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी उनका पैर फिसल गया और वह फिसल कर नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...