सोनभद्र, फरवरी 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में घर में घुसे चोरों ने लाखों रूपये के आभूषण व नगदी चोरी कर लिया। घर के सदस्य प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के लिए गए थे। वहां से आने के बाद चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका क्षेत्र के उरमौरा निवासी कुसुम पांडेय अपने परिजनों के साथ 26 जनवरी को प्रयागराज स्नान करने के लिए गई थी। दो किरादार घर में मौजूद थे। इस बीच एक फरवरी को दोनों ने चाभी बगल में दे दिया था। पांच फरवरी को शिवकुमार पांडेय की पत्नी ने गेट का ताला खुला होने की जानकारी दी। पीड़ित कुसुम पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया महाकुंभ से घर आने के बाद देखा तो मेन गेट का ताला खुला हुआ था। जब घर में गए तो देखा कि आलमारी में रखे गहन...