नई दिल्ली, फरवरी 23 -- प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो बिहार के मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेवा रोड एनएच-722 में चमरुआ मंदिर के समीप शनिवार की देर रात की घटना है। इस हादसे में कार में सवार 7 लोग जख्मी हो गए जिन्हें एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। सभी जख्मी सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। जानकारी के मुातबिक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी कुम्भ नहाकर अपने घर सीतामढ़ी लौट रहे थे। चालक के नींद आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जोरदार टक्कर की आवाज़ सुन स्थानीय लोग जुट गए। हालांकि जिस स्कोर्पियो से हादसा हुआ उसके पीछे एक और स्कोर्पियो था। उसपर सवार लोगों ने व स्थानीय लोगो की मदद से सभी को बा...