गाजीपुर, फरवरी 22 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरपुर के समीप वाराणसी- गोरखपुर हाइवे पर शनिवार की भोर में महाकुम्भ से स्नान कर आ रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 36 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कोतवाल योगेंद्र सिंह अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने आनन-फानन में सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सैदपुर सीएचसी भेजा। जहां से हालत गम्भीर होने पर 16 घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिसकर्मी घायलों से जानकारी लेकर परिजनों को भी सूचना भेज दिया है। बता दें कि बिहार के छपरा जिला के अगल-बगल के गांवों से 36 श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज आये थे। इन लोगों ने पिकअप गाड़ी बुक किया था। उसके मालिक ने खर्च बचाने के लिए अवैध रूप से उसमें पटरा आदि से मचान बना...