मऊ, फरवरी 18 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास रविवार की देर शाम सड़क महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बलिया डिपो की बस और अम्बेडकर नगर डिपो की बस में हुई टक्कर में दस लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इसमें गंभीर रुप से घायल पांच लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। उपचार के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट््टी दे दी गई। जबकि बलिया डिपो की बस दुर्घटना के बाद बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताते चलें कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास रविवार की देर शाम लगभग 11 बजे प्रयागराज इलाबाद से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और मऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज की अचानक भिड़न्त हो गई थी। दुर्घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसमें गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को उपचार के लिए जिला ...