गंगापार, फरवरी 18 -- यमुनापार के कौंधियारा क्षेत्र में सोमवार रात को श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सात लोग सवार थे। कार का एयर बैग समय से खुल जाने से सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। हादसा थाना कौंधियारा क्षेत्र के करछना जारी मार्ग पर स्थित निरौधा गांव के पास रात के तकरीबन एक बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चालक को झपकी आने से अर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें गाड़ी और उसका सीसा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में मध्यप्रदेश के सतना जिले के सात यात्री सवार थे। सभी संगम में स्नान करके करछना जारी मार्ग होते हुए सतना जिले को वापिस जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गाड़ी में बैठे सभी श्रद्धालुओं को काफी चोटे आई हैं। ग्रामीणों ने सूझ बूझ दिखाते हुए सभी श्रद्धालुओं को निरौधा गांव से दो किलोमीटर दूरी पर ...