जौनपुर, जनवरी 31 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्थित हौज टोल प्लाजा के पास गुरुवार को खड़े ट्रेलर और प्रयागराज से लौट रही महाकुम्भ के स्नानार्थियों से भरी बस टकरा गयी। बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद बस में अफरा तफरी मच गई। बस की गति अधिक होने के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के कारण कुछ देर के लिए रास्ता भी जाम हो गया। वाराणसी और जौनपुर मार्ग पर लगे जाम और हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गयी। घायलों को बाहर निकालकर डाक्टर के पास ले जाया गया। बस्ती जिले के अकेला कुबेरपुर और आसपास के गांव के 60 लोगों ने एक बस बुक कराया और उसमें सवार होकर प्रयागराज कुम्भ मेला में शामिल होने पहुंच गए। मौनी अमावस्या को स्नान करने के बाद लोग बस में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। 65 वर्षीय रामअजोर पुत्...