भागलपुर, फरवरी 27 -- पुनपुन। बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर मंगलवार देर शाम को महाकुम्भ से लौट रही कार में हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। सभी भागलपुर के तिलका मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों में वैभव राज, उनके पिता अमर कुमार, मां पुष्पा देवी और बहन प्रयासी सिंह शामिल है। घटना पुनपुन के मदारपुर मध्य विद्यालय के समीप घटी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। आसपास के लोगों ने कार से सभी को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया। वैभव राज ने बताया कि महाकुम्भ स्नान कर कार से भागलपुर लौट रहे थे। कार में माता-पिता, बहन समेत चार लोग सवार थे। पुनपुन के मदारपुर मध्य विद्यालय के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। कार में सवार ...