मुरादाबाद, फरवरी 12 -- महाकालेश्वर बालाजी धाम सम्राट अशोक नगर के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर स्वामी संजयनंद गिरि महाराज बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से वापस आ गए। श्रद्धालुओं ने दिल्ली रोड स्थित चंदनवन में इनका पुष्प वरसाकर स्वागत किया। यहां से पुष्प बरसाते हुए इन्हें शोभायात्रा के रूप में राही होटल, मझोला पुलिस चौकी बुद्धि विहार लाया गया। पार्षद कविता गुप्ता ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा भंडूला कोठी, जौहरी मेडिकल स्टोर, डीपी यादव चौराहा और फैमिली मार्ट होते हुए आर्यन स्कूल के सामने से आगे बढ़कर धर्मकांटा पहुंची। यहां से चौधरी चरण सिंह चौक से प्रकाश नगर चौराहा, माता मंदिर लाइन पार, मानसरोवर कालोनी, कांशीराम गेट और सामुदायिक केंद्र होकर बालाजी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, हरिओम गुप्ता...