मुरादाबाद, फरवरी 15 -- प्रयागराज में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर महाकुम्भ से लौटीं बसें एक दिन बाद ही वापस बुला ली गईं। कुम्भ में इन बसों को श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए लगाया गया था। मुरादाबाद में आने के बाद परिवहन मुख्यालय ने बुला लिया। लिहाजा तत्काल ही बसों को वापस प्रयाग भेज दिया गया। देर रात सभी 55 बसें महाकुम्भ मेले में पहुंची है। महाकुम्भ मेले में मुख्य स्नान के अलावा अन्य दिनों में भीड़ का रेला कम नहीं हो रहा। परिवहन मुख्यालय ने माघी पूर्णिमा पर स्नान को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मुरादाबाद रीजन से 125 बसें मंगाई थीं। इनमें से बीस बसों को शटल सेवा के रुप में चलाया गया। भीड़ कम होने की संभावना को देखते हुए बसों को अपने रीजन में रवाना कर दिया गया। पर एक दिन पहले पहुंची बसों को मुख्यालय ने भीड़ कम न होने पर फिर से वापस बुला लिया गया।

ह...