आजमगढ़, फरवरी 23 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली के शाहगंज-आजमगढ़ मार्ग पर पलिया गांव के पास रविवार की सुबह प्रयागराज महाकुम्भ से स्नानकर बिहार के सिवान जनपद लौट रहे श्रद्धालुओ की पिकअप टायर फटने से पलट गई। पिकअप से में सवार छह महिलाओ सहित 15 लोग घायल हो गए। घायलो का सीएचसी में उपचार चल रहा है। बिहार के सिवान जनपद के जीरा देवई थाना क्षेत्र के ककरहट्टी, सोनबरसा और मैरवा गांव के 16 लोग पिकअप से माहकुम्भ में स्नान करने केलिए प्रयागराज गए थे। शनिवार को स्नान करने के बाद रात करीब आठ बजे सिवान जाने के लिए पिकअप से निकले। जौनपुर के शाहगंज होते हुए रविवार की सुबह फूलपुर कोतवाली के पलिया गांव के पास पहुंचे। इस दौरान पिकअप का अलगा टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे में पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद अफर...