कौशाम्बी, जनवरी 29 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेला से एक युवक भटक कर पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसे खाने पीने के साथ अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई। उसके बाद मामले की सूचना लोधौर चौकी प्रभारी को दी। पुलिस ने बुधवार सुबह उसे घर पहुंचाया। रीवा जनपद के त्यौंथर तहसील अंतर्गत सोहर्वा गांव निवासी ओम प्रकाश तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी गांव के कुछ लोगों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ के मेला में स्नान करने आया हुआ था। स्नान के दौरान ही वह अपने साथियों से बिछड़ गया। मोबाइल नहीं होने के चलते उसका संपर्क साथियों से टूट गया जिसके बाद वह भटकने लगा। भटकते हुए वह पैदल ही सफर करते हुए पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव में मंगलवार की रात्रि करीब ढाई बजे पहुंचा। लोगों ने पूछताछ किया तो उन्होंने अपनी दास्तान सुना...