प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने पूरी दुनिया में सनातनी गायकों को प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने इसकी नींव प्रयागराज में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ के दौरान 66 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने के बाद मुंबई में रखी। मार्च के पहले सप्ताह में पद्मश्री ने मुंबई में जलोटा अकादमी की स्थापना की। उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को प्रयागराज में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दी। भजन गायक अनूप जलोटा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी व उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पूरी दुनिया ने महाकुम्भ की भव्यता को देखा। तभी मैंने तय किया था कि अब जीवन का उद्देश्य सनातन की अलख जगाने के लिए पांच सौ गायकों को तैयार करना है। एक वर्ष के भीतर सनातन मिशन...