प्रयागराज, फरवरी 21 -- रेलवे ने महाकुम्भ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जनवरी से 28 फरवरी तक 13400 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण महज 42 दिनों में ही 14560 ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। इस उपलब्धि के पीछे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्णा शुक्ला और उनकी टीम का बेहतरीन प्रबंधन रहा। महाकुम्भ के दौरान ऐसे 10 अवसर आए जब रेलवे को एक ही दिन में 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि छोटी सी चूक भी किसी अनहोनी का कारण बन सकती थी। लेकिन रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर संभव उपाय किए। इस दौरान 2000 लोको पायलट, 2000 गार्ड और 1200 अन्य कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके श्रद्धालुओं की सहायता की। आमतौर पर रेलवे कर्मचारिय...