प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के अमृत स्नान के बाद भी होटल, होम स्टे और मेला क्षेत्र में बने लग्जरी कॉटेज 26 फरवरी और उसके बाद की तारीख के लिए भी प्री बुक चल रहे हैं। महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रयागराज में होटल और रेस्टोरेंट उद्योग को 20 से 30 फीसदी का उछाल मिला है, जिसमें पांच से 10 फीसदी मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही टूर और ट्रैवल्स ऑपरेटरों भी भारी मुनाफा कमा रहे हैं। महाकुम्भ में आने वाली तीर्थयात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं है। प्रयागराज के थ्री स्टार, फोर स्टार होटल से लेकर होम स्टे और लॉज के भी कमरों की भारी डिमांड है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु होटलों में कमरे बुक करा रहे हैं। यही नहीं मेला क्षेत्र में बने लग्जरी टेंट कॉटेज भी पूरी तरह बुक हैं। महाकुम्भ में आने व...