कौशाम्बी, फरवरी 5 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता। महाकुम्भ में हुई भगदड़ में गाजीपुर की एक युवती गायब हो गई थी। इस युवती को युवकों ने बंधक बना रखा है। अब युवक युवती के परिजनों से छोड़ने के लिए फिरौती मांग रहे हैं। परिजनों ने गाजीपुर के बरेसर थाना पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में कौशाम्बी के तीन संदिग्ध युवकों की पुलिस पड़ताल कर रही है। युवकों के मोबाइल का काल डिटेल भी खंगालाा रहा है। गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के मनोरथपुर गांव की निर्मला सिंह पत्नी विनय सिंह अपने परिजनों के साथ मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के लिए प्रयागराज के महाकुम्भ आई थी। 28 जनवरी की रात को भगदड़ के दौरान निर्मला सिंह की बेटी संध्या सिंह गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद परिजन गाजीपुर वापस चले गए थे। मंगलवार की रात करीब आठ बजे निर्मला सिंह की बहन के बेटे केदार सिंह क...