प्रयागराज, फरवरी 17 -- केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने महाकुम्भ में पवित्र स्नान के बाद अपने अनुभव साझा किए और इस्कॉन व अदानी ग्रुप के सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही, विपक्ष के कुप्रबंधन के आरोपों पर करारा जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि आज महाकुम्भ में पवित्र स्नान का अवसर पाकर वो स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। यह ईश्वर की कृपा और जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना का जीवंत उदाहरण है। लाखों श्रद्धालुओं के बीच फैली आस्था और सेवा की यह परंपरा भारतीय संस्कृति के गौरवशाली स्वरूप को प्रस्तुत करती है। विपक्ष की ओर से महाकुम्भ 2025 में कुप्रबंधन के आरोपों पर कहा कि जब उनकी बेटी की शादी में 200-300 मेहमान आते हैं, तब उनकी धड़कनें तेज हो ज...