प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के बाद महाकुम्भ 2025 का समापन हो गया। इसकी पूर्णाहुति की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी को प्रयागराज आकर की। इसके बाद मेला क्षेत्र से शिविरों को हटाने का काम शुरू हो गया है। इस क्रम में जब लोग सेक्टर 18 संगम लोवर मार्ग पूर्वी पटरी पर लगे पायलट बाबा के शिविर पहुंचे तो वहां पांच विदेशी ठहरे हुए मिले। यह कब से यहां हैं और अब तक शिविर क्यों नहीं छोड़ा। इनका सत्यापन हुआ या नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बताया जा रहा है कि इन विदेशियों ने सी फॉर्म भी नहीं भरा है, जिससे कि इनका सत्यापन हो सके। इस बारे में शिविर की व्यवस्था देख रहे अनिल सिंह ने बताया कि वह बाहर गए थे। आज ही प्रयागराज आए हैं। विदेशी पर्यटकों के ठहरने की जानकारी हुई है। हो सकता है कि कुछ तकनीकी कारण हो। मामला ...