प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले साल महाकुम्भ और इस साल माघ मेला, संगमनगरी के लिए निश्चित रूप से गर्व का विषय है। लेकिन, मेला के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त होना भी किसी दर्द से कम नहीं है। प्रमुख स्नान पर्वों के अलावा सामान्य दिनों में भी प्रशासन की ओर से अधिकांश मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसका खामियाजा नौकरीपेशा, अधिवक्ता, व्यापारी, विद्यार्थियों, मरीजों व जरूरतमंदों समेत हर वर्ग के शहरवासियों को रोजाना जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है। भीषण जाम के चलते स्कूल-कॉलेज समेत कार्यस्थलों तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है। शहर में जगह-जगह जाम में फंसे शहरवासियों से बात की तो उनका दर्द व गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला। लोगों ने बताया कि मेला के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है...