गंगापार, फरवरी 24 -- क्षेत्र के कंजासा गांव से महाकुम्भ मेले में फूल माला बेचने का काम कर रही अपनी मां से मिलने निकली एक दस वर्षीय बालिका लापता हो गई। खोजबीन के बाद पता न चलने पर मां ने घूरपुर थाने पहुंच बची के गुम होने की लिखित शिकायत की है। थाना क्षेत्र की कंजासा गांव निवासी वैष्णवी देवी पत्नी शिवपूजन निषाद महाकुम्भ में माला फूल बेचती है। उसकी दस वर्ष की बेटी राधा जो गांव के परिषदीय विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है, मां से मिलने की बात कहकर रविवार को दोपहर में घर से निकली थी। लेकिन शाम तक मां के पास नहीं पहुंची। सोमवार को बैष्णवी ने घूरपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...