लखनऊ, जनवरी 31 -- बसंत पंचमी को देखते हुए बढ़ाई जा रही फोर्स लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले को लेकर शासन ने सतर्कता और बढ़ा दी है। इसी कड़ी में बसंत पंचमी पर सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए एसपी स्तर के चार आईपीएस अधिकारी के साथ ही तीन अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी और प्रयागराज भेजे जा रहे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, देवरिया में तैनात दीपेन्द्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन से लक्ष्मी निवास मिश्र, प्रशासन में तैनात आईपीएस राजधारी चौरसिया और कानपुर नगर के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह को महाकुम्भ मेला में डयूटी के लिए भेजा जा रहा है। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों में एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ अफसर विकास चन्द्र त्रिपाठी, बस्ती में तैनात एएसपी ओम प्रक...