प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर। राजस्थान जयपुर से महाकुम्भ मेला संगम स्नान करने आए एक श्रद्धालु की बेला कछार में खड़ी कार चोरी हो गई। जानकारी होने पर श्रद्धालु ने अज्ञात चोरों के खिलाफ फाफामऊ थाने में चोरी की तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी मनीष कश्यप अपनी वैगनआर कार से कुम्भ मेला संगम स्नान करने आए थे। सोमवार को अपनी कार बेला कछार फाफामऊ में खड़ीकर संगम स्नान करने गए थे। लौटकर आए तो कार गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...