प्रयागराज, मार्च 13 -- प्रयागराज। परिजनों के साथ महाकुम्भ के दौरान संगम स्नान करने गई एक लड़की को युवक फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। जानकारी होने पर आरोपितों के घर लड़की के परिजन पहुंचे, तो फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी देकर भगा दिया गया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। उधर, शिवकुटी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा बीते साढ़े तीन महीने से लापता है। उसके परिजनों ने पहले काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। परिजनों को जब बेटी को एक व्यक्ति के 23 नवबंर को फुसलाकर ले जाने की जानकारी हुई, तो थाने पहुंचे। पुलिस ने नवाबगंज निवासी सरताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...