प्रयागराज, मार्च 2 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में 30 लाख लोगों ने बदले यूपी की विकास गाथा को देखा। नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के स्वचछ सुजल गांव की प्रदर्शनी में लोगों ने देखा कि पिछले कुछ वर्षों में बुंदेलखंड की तस्वीर किस प्रकार बदल गई। प्रदर्शनी में 'नल से जल पर हुई क्विज प्रतियोगिता में 10229 युवाओं को सम्मानित भी किया गया। 3.60 लाख से अधिक लोगों ने डिजिटली 'जल जीवन मिशन द वाटर रन गेम्स भी खेला। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए 25 लाख अतिथियों को उपहार स्वरूप 'जल प्रसाद भी दिया। प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के गांव-गांव में हर घर जल पहुंचाने की तस्वीर ने लोगों को सबसे अधिक आकर्षित किया। 40 हजार वर्ग फीट में बसाए गए बुंदेलखंड के गांव में 2017 से बदलती स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा गांव में पीएम आवास...