धनबाद, फरवरी 6 -- - आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री राविशंकर पहुंचे धनबाद के चिटाही धाम - कहा, अभी के झारखंड में बहुत फर्क आया है, सड़कें अच्छी हो गई हैं। धनबाद, हिटी महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे पर राजनीति हो रही है जो उचित नहीं है। महाकुम्भ सर्व सनातन का है। किसी व्यक्ति विशेष का नहीं। हलांकि राजनीति में सबका अपना-अपना स्थान तय है। सबको मौका मिलता है बोलने का। ये बातें गुरुवार को धनबाद के बाघमारा के चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने कहीं। उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि सेवा करो, साधना करो, सब स्वयं सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ से मैं सीधे चीटाही धाम आया हूं। महाकुम्भ की तरह ही यहां भी बहुत जगह से लोग आए हुए हैं। इधर भी महाकुम्भ की तरह ही नजारा है। धर्म से कर्म से यहां...