पटना, जनवरी 29 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने महाकुम्भ में भगदड़ से हुई मौत पर शोक संवेदना प्रकट की और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। बुधवार को पार्टी की ओर से जारी शोक संदेश में राजद नेताओं ने सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों को समुचित इलाज करा जाने की मांग की। साथ ही, इसमें दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की भी मांग की। राजद नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि पीड़ित परिवार को दु:ख सहन करने शक्ति प्रदान करे। शोक जताने वालों में सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ. कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी...