प्रयागराज, फरवरी 4 -- महाकुम्भ नगर मुख्य संवाददाता सेक्टर नौ स्थित शांभवी पीठ शिविर में काली सेना और हिंदू जनजागृती समिति की ओर से बुधवार को हिंदू राष्ट्र अधिवेशन आयोजित किया गया। सम्मेलन में संतों की उपस्थिति में हिंदू राष्ट्र के संविधान का प्रारूप प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों से भारत की आंतरिक सुरक्षा को उत्पन्न खतरा, काशी-मथुरा सहित अन्य मंदिरों की मुक्ति के लिए संवैधानिक संघर्ष, हिंदू मंदिरों के सरकारीकरण आदि पर चर्चा हुई। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंदस्वरूप ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना मेरे जीवन का अंतिम उद्देश्य है। हिंदू जनजागृती समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले ने कहा कि आज दूसरे देशों में उनके धर्म के अनुस...