लखनऊ, मार्च 3 -- - शौचालय का पर्यवेक्षण ठीक ढंग से न करने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता महाकुम्भ के दौरान स्वच्छता निगरानी में लापरवाही बरतने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर सुनील यादव को निलंबित कर दिया है। उन्हें अयोध्या के मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने के आदेश दिए हैं। डॉ. सुनील यादव अमेठी में तैनात थे। महाकुम्भ के दौरान उनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र सेक्टर-6 में की गई थी। डॉ. यादव पर आरोप हैं कि उन्होंने 29 जनवरी के बाद मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में स्थापित शौचालयों की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था का सही तरीके से पर्यवेक्षण नहीं किया। इससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंक...