लखनऊ, फरवरी 18 -- - महाकुम्भ की उपलब्धियों से राज्यपाल ने की अभिभाषण की शुरुआत - कहा, महाकुम्भ में देखने को मिला आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम - महाकुम्भ में आयोजित हुई मंत्रीपरिषद् की बैठक को राज्यपाल ने बताया ऐतिहासिक -अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार किया लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि उनकी सरकार को इस वर्ष दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुम्भ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नए मानक गढ़े गए हैं। महाकुम्भ में आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। योगी सरकार ने अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार किया है। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 8.34 मिनट चला और इस दौरान सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्य ...