प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला में अरैल के समीप स्नान करते समय डूबे चार श्रद्धालुओं की सोमवार को भी तलाश जारी है। जल पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चला रही है। हालांकि घटना के चौबीस घंटे बाद भी चारों श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका है। डूबने वाले चारों श्रद्धालुओं में तीन बांदा जिले और एक बिहार का निवासी बताया गया है।घटना के बाद उनके साथ आए परिजन व साथियों में कोहराम मचा है। महाकुम्भ मेला में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बीते रविवार को बांदा जिले थाना गिरवा महुआ निवासी दुर्गेश तिवारी और गणेश प्रसाद अरैल घाट पर स्नान के दौरान अपने दोस्तों के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने...