प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक चंदौली में हुई। बैठक में प्रदेशभर से आए व्यापारियों ने प्रयागराज टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाकुम्भ में प्रयागराज टीम की ओर से श्रद्धालुओं को स्नान, भोजन, आवास की समुचित व्यवस्था के साथ भंडारे की व्यवस्था की गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि प्रयागराज के व्यापारियों की ओर से 45 दिनों तक लगातार किए गए सेवा कार्यों की सराहना पूरे देशभर में हुई, जिससे संगठन गौरवान्वित हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष रिपिन कंसल ने जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, गंगापार अध्यक्ष राजेंद्र केशरवानी, नगर अध्यक्ष अनिमेश अग्रवाल और महामंत्री रवि शर्मा को संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता ने पिछले तीन महीनों के कार्यों की...