प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज में करोड़ों रुपये खर्च कर सुंदरीकरण का काम कराया गया था। इसी कड़ी में प्रयागराज-कौशाम्बी मुख्य मार्ग और सर्विस लेन पर देवघाट से एयरपोर्ट थाना तक लोहे की रेलिंग लगाई गई थी। इसमें लाखों रुपये खर्च हुए थे। लेकिन, महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद चोर सड़क किनारे लगे लोहे की रेलिंग तक काटकर ले गए। चौबीस घंटे गुलजार रहने वाली सड़क से रेलिंग चोरी होने की वारदात से पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा के दावे पर सवाल उठने लगा है। उधर, कार्यदायी संस्था सीएस इंफ्राकॉम लिमिटेड के इंजीनियर ऋषभ कुमार दूबे ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। उधर, सूत्रों की मानें तो रेलिंग चोरी होने क...