प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, प्रदीप शर्मा। महाकुम्भ में गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को बालक रजनी देवा जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करने का संदेश दे रहा है। आठ वर्षीय रजनी देवा पिछले ढ़ाई महीने से रोजाना घाटों पर सफाई कर स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है। उनके इस मुहिम में पिता रजनीकांत भी साथ निभा रहा है। श्रद्धालु भी रजनी देवा की इस मुहिम की सराहना करते नहीं थम रहे हैं। मांडा के ललितपुर गांव निवासी रजीनकांत एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। रजनीकांत का आठ वर्षीय बेटा रजनी देवा गांव के ही एक स्कूल में प्राइमरी का छात्र है। महाकुम्भ मेला शुरू होने से लगभग एक महीने पहले 13 दिसंबर को रजनी देवा अपने पिता के साथ संगम आया था। यहां चहुंओर गंदगी देख उनके मन में मां गंग...