मऊ, फरवरी 17 -- मऊ, संवाददाता। महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिले में चौकसी तेज कर दी गई है। रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान एआरएम और स्टेशन अधीक्षक को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया। चेताया कि महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चूक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसपी के स्टेशन के औचक निरीक्षण से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। मऊ जिले में महाकुम्भ स्नान को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रोडवेज बस और महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी...