संभल, जनवरी 29 -- महाकुम्भ में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर मां गंगा जन कल्याण समिति ने संवेदना प्रकट की। समिति सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अतुल गोयल उर्फ भोला, विजय वार्ष्णेय, उमेशचंद्र वार्ष्णेय, मुनीश कुमार, डिंपल वार्ष्णेय और सत्यम मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। नगर में सभासद मीना गुप्ता के आवास पर भी शोक सभा आयोजित की गई। इसमें विनय वार्ष्णेय, अनुपमा, सुखदेव, दिनेश कौशल, नीरज वार्ष्णेय समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इसके अलावा गुन्नौर के मोहल्ला सराय में भी श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। वहां उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। शोक सभा में विनोद कुमार, हर्षित वार्ष्णेय, संजी...