रामपुर, जनवरी 30 -- कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक अफरोज अली खान के नेतृत्व मे गांधी समाधि पहुंचकर महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। यह दुखद घटना प्रशासन की बदइंतजामी का परिणाम है। महाकुम्भ में इस प्रकार दुखद घटना दोबारा न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। वीआईपी कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए। शहर अध्यक्ष नोमान खां, जगमोहन मोना, नादिश खां, सुहैल खान, मेहरबान अली, रामगोपाल सैनी, मणि कपूर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...