प्रयागराज, फरवरी 22 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला में सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में एकबार फिर से अप्रत्याशित ढंग से बढ़ोतरी होने लगी है। मेला क्षेत्र में शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। मेला के प्रवेश मार्ग व निकासी मार्ग पर तिल रखने तक की जगह नहीं बची है। आस्था का जनसैलाब संगम की ओर लगातार बढ़ रहा है। वहीं प्रयागराज शहर के इंट्री प्वाइंट पर भी भीड़ का देखने को मिल रहा है। वाहनों का रेला लगने से लगभग आठ-दस किमी तक लंबा जाम लगा है। महाकुम्भ मेला समाप्ति के दिन नजदीक आने से गैर प्रांतों व जिलों के साथ ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। मेला व शहर दोनों जगह श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने लगी है। शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही वाह...