प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। अब तक के सबसे सफल माने जा रहे प्रयागराज महाकुम्भ से नासिक कुम्भ की ब्रांडिंग शुरू हो गई है। हालांकि वर्ष 2027 में नासिक कुम्भ होने वाला है लेकिन महाकुम्भ में महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगाई गई होर्डिंग्स श्रद्धालुओं को नासिक आने के लिए आमंत्रित कर रही है। यह प्रयास ठीक उसी तरह से किया जा रहा है, जिस तरह से केंद्र व उप्र सरकार ने मिलकर 144 वर्षों के बाद यहां पर लगे महाकुम्भ के लिए पिछले डेढ़ वर्ष पहले किया था। मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 और 18 में पिछले तीन दिनों से एक होर्डिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से लगाया गया है। इन दोनों सेक्टरों में कम से कम छह होर्डिंग्स लगाई गई है। जिसमें लिखा है कि जीवन के आध्यात्मिक रहस्य का इंतजार नासिक कुम्भ कर रहा है।...