प्रयागराज, सितम्बर 10 -- महाकुम्भ में जगमग रहीं शहर की सड़कें मेले के बाद महज सात महीने में ही अंधेरे में डूबने लगी हैं। जिले में लगाईं गईं 242 स्ट्रीट लाइटें बुझ गईं हैं। बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जब कैंप कार्यालय में महाकुम्भ के दौरान लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण के बारे में जानकारी ली तो अफसरों ने स्थिति की जानकारी दी। परेड मैदान पर ही 179 स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इस स्थिति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और अफसरों को तत्काल इसकी क्रियाशीलता देखने के निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से जागृति चौराहा से एरावत चौराहा तक लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों में से 26 बंद हैं। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त से कहा कि तत्काल इसे दुरुस्त कराएं। अधिशासी अभियंता नगर निगम को रजिस्टर बनाकर उसमें प्रतिदिन स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की रिपोर्ट द...