प्रयागराज, फरवरी 21 -- महाकुम्भ में महिलाओं की अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले सामने आए हैं। कुम्भ पुलिस अब तक 17 सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। वहीं अहमदाबाद (गुजरात) में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक यूट्यूबर प्रयागराज निवासी चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा लातूर महाराष्ट्र के प्रज्वल अशोक तेली और सिंहली, सांगली, महाराष्ट्र के राजेंद्र पाटिल शामिल हैं। तीनों आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर बेचने का काम कर रहे थे। अहमदाबाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक फुटेज बरामद की। उनके पास से तीन लैपटॉप, माइक्रोचिप्स और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुम्भ में महिलाओं के नहाते व कपड़े बदलते समय के...