गंगापार, जनवरी 30 -- भारी भरकम बजट के बावजूद महाकुम्भ मेले में भी मांडा क्षेत्र की अधिकतर सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो पायी। कुछ सड़कों पर भरे गये गड्ढे भी एक सप्ताह में ही पहले जैसे गड्ढा युक्त हो गये। मांडा की सड़कों के दिन महाकुंभ में भी नहीं बहुर पाये। सड़कों के मरम्मत व नव निर्माण के लिए महाकुम्भ को लेकर जब भारी भरकम धनराशि सरकार द्वारा बजट में पेश किया गया, तो मांडा क्षेत्र में यह चर्चा रही कि महाकुंभ के बहाने ही अब मांडा क्षेत्र के राजमार्गों व सड़कों के दिन बहुर जायेंगे, लेकिन अमावस्या का प्रमुख मेला और आधा माघ बीत जाने के बाद भी मांडा की सड़कों की दशा पूर्ववत् ही रह गयी। मांडा रोड से चकडीहा तक दो किमी बीपी प्रतापपुर राजमार्ग को गड्ढामुक्त करके पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी गायब हो गये और चकडीहा से भारतगंज व मांडा खास तक की सड़क गड्ढों से ...