प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कौशाम्बी के जिलाधिकारी बनाए गए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने महाकुम्भ में भीड़ प्रबंधन और शहर में पिछड़े विकास कार्यों को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद शहर में नई टाउनशिप बनाने और सुस्त पड़ी मेट्रो ट्रेन परियोजना को गति देने के लिए प्रयासरत रहे। 2016 बैच के आईएएस डॉ. अमित पाल शर्मा 14 सितंबर को मेरठ के नगर आयुक्त से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए। यहां नई जिम्मेदारी संभालने के बाद महाकु्म्भ के मद्देनजर हो रहे विकास कार्यों की गति बेहद धीमी थी। खासकर संगम क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में सड़क और नालों का काम महाकुम्भ से पहले पूरा होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। डॉ. अमित ने चुपचाप पहल विकास कार्यों को ...