प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ में उमड़ रही भीड़ के कारण स्कूलों ने गृह परीक्षाएं टाल दी हैं। सेंट जोसेफ कॉलेज ने सोमवार को सभी अभिभावकों को एसएमएस भेजकर 27 फरवरी तक गृह परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना दी है। सेंट एंथोनी कॉलेज ने भी गृह परीक्षाएं टाल दी हैं। स्कूल की ओर से इस आशय का एसएमएस सोमवार को भेजा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि 26 फरवरी तक गृह परीक्षाएं टाल दें। उम्मीद है कि महाकुम्भ के आखिरी स्नान पर्व शिवरात्रि (26 फरवरी) के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...