दरभंगा, जनवरी 31 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने के खाजासराय स्थित विद्यापति नगर मोहल्ले के रहने वाले अंजनी कुमार प्रयागराज महाकुम्भ में मची भगदड़ के दौरान वहां मौजूद थे। वे उस पल को याद कर सहम जाते हैं। प्रयागराज से घर लौटने पर उन्होंने कहा कि भगदड़ देख मुंह में कलेजा आ गया, उम्मीद नहीं थी कि उनकी जान बच पाएगी। परंतु भगवान की इच्छा थी कि वे और उनके रिश्तेदार बचकर घर आ गए। उन्होंने बताया कि वे अपने भतीजे दिग्विजय सिंह, साले कुणाल कुमार, पत्नी, भाभी, साले की पत्नी व सास के साथ महाकुम्भ में स्नान के लिए 28 जनवरी की सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचे। वहां 20 किलोमीटर पहले ही उनकी स्कॉर्पियो को पार्क करवा दिया गया। फिर चार घंटे पैदल चलकर घाट के पास पहुंचे। 28 जनवरी को ही उन लोगों ने चार बजे शाम में संगम में स्नान किया। उसके बाद धर्मशाला में रुके। फ...