जौनपुर, जनवरी 30 -- जौनपुर, हिटी। जिले से सटे प्रयागराज में महाकुम्भ की भीड़ के बीच भगदड़ होने से जौनपुर निवासी सास और बहू सहित कुल तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले में 50 से अधिक स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों को प्रयागराज में प्रवेश से रोका गया। प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लाने के लिए 50 बसें जिले से भेजी गईं। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव निवासी 72 वर्षीय धर्मराज का परिवार महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए गया था। उनके पौत्र अनुराग ने बताया कि वहां भगदड़ में दादी 70 वर्षीय रामपत्ति और चाची 35 वर्षीय रीता दब गईं। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। उन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर...