मिर्जापुर, फरवरी 24 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ में परिवार से बारह दिनों से बिछुड़े बिहार के एक वृद्ध को अदलहाट पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया। अपनों को देखते ही वृद्ध का चेहरा खुशी से खिल उठा। बिहार के जहानाबाद जिले के कोक थाना के ओईनवा गांव निवासी 67 वर्षीय कृष्णा पासवान अपने गांव के कुल 22 लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को ट्रेन से पहुंचे। संगम स्नान के दौरान वह अपने गांव के लोगों से बिछुड़ गए। उनके साथियों ने कृष्णा की खाफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सभी लोग अपने गांव बिहार चले गए। कृष्णा के घर न पहुंचने पर उनके परिवार के सदस्य तलाश कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन, बस व पैदल चलकर 11 दिन बाद कृष्णा रविवार की शाम नरायनपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। ग्रामीणों ने वृद्ध को भटकते देख पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने...