मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की पारू दक्षिणी पंचायत के मझौलिया निवासी तीन बुजुर्ग महिलाएं शनिवार की देर रात महाकुम्भ से सकुशल लौट आई हैं। इनमें सौदागर महतो की पत्नी सिया देवी (66), सूरज महतो की पत्नी पनवा देवी (65) और जगरनाथ महतो की पत्नी सुनीता देवी (66) शामिल हैं। पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि सह ग्रामीण बेताब सिद्दीकी ने बताया कि मझौलिया और जाफरपुर गांव से 20 श्रद्धालु बस से बीते 26 जनवरी को महाकुम्भ गये थे। मेले में भगदड़ के बाद से तीनों महिलाएं बिछड़ गई थीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य तीनों को अपने कैंप में रखे हुए थे। उसके बाद पारू पुलिस को सूचना दी। थानेदार मोनू कुमार ने तीनों महिलाएं की तस्वीर ग्रुप में डाला। उसके बाद तीनों के परिजन कैंप में जाकर रिसीव किए। तीनों महिलाओं ने बताया कि मेले मे...