कौशाम्बी, मार्च 11 -- महाकुम्भ में बिछड़े आगरा निवासी बुजुर्ग को पाकर मंगलवार की सुबह परिजनों की आंखें भर आईं। मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध को परिवार वाले ओसा स्थित वृद्धाश्रम से साथ लेकर घर चले गए। अपनों से मिलकर बुजुर्ग की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। आगरा जिले के डिठवारा पोस्ट सिकरौदा गांव निवासी बुजुर्ग संजय सिंह तोमर पुत्र भीखम सिंह परिजनों के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज आए थे। 12 फरवरी को वह भीड़ अधिक होने के कारण भटककर अपनों से बिछड़ गए थे। परिवार वालों ने उनकी काफी खोजबीन की। सुराग नहीं लगने पर थक-हारकर बैठ गए। भाई रघुवीर सिंह का कहना है कि पूरे परिवार ने बुजुर्ग के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। उधर, बुजुर्ग भटकते हुए किसी तरह मंझनपुर पहुंच गए। दो दिन पहले नौ मार्च को मंझनपुर बस अड्डे के समीप वृद्धा आश्रम प्रबंधक आलोक राय की ...