प्रयागराज, जनवरी 15 -- तंबुओं की नगरी में एक वर्ष पहले आयोजित दुनिया के सबसे बड़े महाकुम्भ के पहले शाही स्नान पर्व मकर संक्रांति पर शहर से लेकर मेला तक श्रद्धालुओं का रेला ही रेला दिखाई दिया था। उसी नगरी में गुरुवार को पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था जुटी लेकिन खान-पान की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम रही। परेड ग्राउंड की ओर श्रद्धालुओं की अधिकतर भीड़ संगम सहित अन्य घाटों पर स्नान कर वापस अपने गंतव्य को लौटती जा रही थी। जहां परेड ग्राउंड में पकौड़ी, गुड़ही जलेबी, चाट-पापड़, छोला-भटूरा व सब्जी-पूड़ी की दो दर्जन से अधिक दुकानें लगी हैं। श्रद्धालुओं के ना रुकने की वजह से अधिकतर दुकानदार अपना मोबाइल देखने में व्यस्त रहे। वहीं संगम नोज पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को वहां पर बैठकर खाने नहीं दे रहे थे। ग्राउं...